Unnao Gaushala Scandal BDO Initiates Action Against Village Head for Neglecting Dead Cattle गोशाला में मरे मिले गोवंश, नपेंगे प्रधान और सचिव से जवाब, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Gaushala Scandal BDO Initiates Action Against Village Head for Neglecting Dead Cattle

गोशाला में मरे मिले गोवंश, नपेंगे प्रधान और सचिव से जवाब

Unnao News - उन्नाव के बीघापुर की रुदपुर गौशाला में कई दिनों से मृत तीन गौवंश मिले। बीडीओ ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर प्रधान रामचन्द्र पर कार्रवाई करने की मांग की है। जांच में संतोषजनक उत्तर न मिलने और मृत गौवंशों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 14 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
गोशाला में मरे मिले गोवंश, नपेंगे प्रधान और सचिव से जवाब

उन्नाव। बीघापुर की रुदपुर गौशाला में तीन गौवंशों के कई दिनों से मृत अवस्था में पड़े मिलने पर बीडीओ ने कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। रविवार को गौशाला की हकीकत परखने के बाद बीडीओ ने डीपीआरओ को पत्र भेजकर प्रधान पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। सचिव से स्पष्टीकरण मांगने के साथ केयर टेयर को हटाकर नई नियुक्त करने की जानकारी भी सीडीओ, डीपीआरओ को दी है।

खंड विकास अधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि उपजिलाधिकारी बीघापुर ने 11 अप्रैल को नायब तहसीलदार के माध्यम से गौशालाओं में संरक्षित मवेशियों की जांच कराई थी। जांच के दौरान कई दिनों से मृत अवस्था में गौशाला पड़े पाए गए थे। जिसकी जानकारी केयर टेकर व ग्राम प्रधान से करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। न ही इनके द्वारा मृत गौवंशों को दफनाने के लिए कोई समुचित कार्रवाई की गई। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा शासन से चलाई जा रही गौवंश संरक्षण योजना में रुचि नहीं ली जा रही है। बीडीओ ने संबधित ग्राम प्रधान रुदपुर रामचन्द्र के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की संसंगत धाराओं के तहत कार्यवाई के लिए जिला पंयायत राज अधिकारी को पत्र भेजा है। साथ ही ग्राम सचिव को कारण बताओं नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण और गौशाला के केयर टेकर प्रेम कुमार व सोनू को पद से हटाकर नए केयर टेकर की नियुक्ति के लिए सचिव को निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।