बाइक का चालान कटा तो बोला-देख लूंगा तुम्हे...
Unnao News - उन्नाव में एक युवक ने यातायात पुलिस कर्मी द्वारा चालान काटे जाने पर गाली-गलौज करते हुए वीडियो बनाया। युवक ने पुलिस को धमकी दी और कहा, 'देख लूंगा तुम्हें।' यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।...

उन्नाव। यातायात पुलिस कर्मी ने नियमों के उल्लंघन पर बाइक सवार युवक का चालान काट दिया। इससे नाराज युवक फोन पर किसी से फोन पर बात करने के दौरान गालीगलौज करने लगा और कहा कि “देख लूंगा तुम्हे..। इसका वीडियो गुरुवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बतातें चलें कि सोशल मीडिया पर 1.27 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक पुलिस से चालान काटने के मामले के संबंध में मोबाइल पर बातचीत करते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि हरदोई पुल के पास हुई इस घटना में युवक खुलेआम धमकी देता और गाली-गलौच करता नजर आया। वायरल वीडियो में युवक यातायात पुलिस को धौंस दिखाते हुए कहता है कि “देख लूंगा तुम्हें”, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
युवक का यह व्यवहार न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है बल्कि आम जनता में गलत संदेश भी दे रहा है। वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान में लिया है। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि मामला सामने आया है। जानकारी करवा कर जांच बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।