एकतरफा प्यार में मर्डर, शादी से दो दिन पहले घर में घुसकर लड़की की गोली मारकर हत्या
यूपी के हरदोई में शादी से दो दिन पहले एकतरफा प्यार में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन जगे तो हमलावर घर का दरवाजा खोल भाग निकले। दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यूपी के हरदोई में शादी से दो दिन पहले एकतरफा प्यार में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन जगे तो हमलावर घर का दरवाजा खोल भाग निकले। दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरेरा निवासी नौरंग खेतीबाड़ी करते हैं। वह सोमवार रात पत्नी लक्ष्मी और परिजनों के साथ छत पर सो रहे थे। नौरंग ने बताया कि भोर करीब तीन बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई तो आंख खुल गई। उन्होंने देखा कि जीने के पास 24 वर्षीय बेटी संगीता खून से लथपथ पड़ी थी।
कन्नौज जिले के गांव बद्दापुरवा पैंदाबाद निवासी प्रेमचंद उर्फ कल्लू और उनके चाचा का लड़का तमंचा लिए दिखे। उन्होंने ललकारा तो दोनों गेट खोलकर भाग निकले। संगीता को सीएचसी मल्लावां ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संगीता की 15 मई को शादी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह, सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गईं हैं।
सड़क पर शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम
युवती की गोली मारकर हत्या के मामले में आक्रोशित परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। पीड़ित परिवार हत्यारों को गिरफ्तार संगीता (फाइल फोटो) कर उनके घरों पर बुलडोजर या गोली मारने की मांग पर अड़े थे। मंगलवार की दोपहर बाद कन्नौज-बिलग्राम मार्ग पर संगीता का शव पोस्टमार्टम के बाद लाकर आक्रोशित परिजनों ने शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिसके चलते अवगमन प्रभावित होने से वाहनों की लम्बी कतारें लग गई।
पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन शव सड़क से हटाने को तैयार हुए। तब जाकर आवगमन बहाल हो सका। पिता ने दोनों लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया थी, लेकिन हत्यारों की गिरफ्तारी न होने परिजन आक्रोशित बने हुए, जिसके चलते बीच सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतिका मां का कहना है कि हत्यारों को मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए या गोली मारी जाए। सीओ रवि प्रताप, थानाध्यक्ष बालेन्द्र मिश्र, माधौगंज, बिलग्राम पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इंस्पेक्टर बलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मांगों के आधार पर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी, जाम आश्वासन के बाद खुलवाया दिया गया।