एक के बाद एक दो सगे भाइयों ने एक ही कुंडी से फांसी लगा कर ली आत्महत्या, 4 पर केस दर्ज
परिवार में दोनों भाइयों के अलावा घर पर मां, एक बड़ी बहन और एक छोटी बहन मौजूद थी। उनके पिता रामगोविंद बंगलुरु में नौकरी करते हैं। बेटों के खुदकुशी की सूचना पर पिता घर के लिए निकल पड़े हैं। मां कलावती ने बेटों की खुदकुशी के बाद सोमवार को तहरीर दी। दोनों भाइयों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी राजा गांव में दो भाइयों ने खुदकुशी कर ली। एक भाई ने रविवार की शाम को फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी उसका शव घर आया भी नहीं आया था कि उसके बड़े भाई ने भी देर रात किसी समय कमरे में उसी कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। सगे भाइयों की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार की देर रात गांव के दो युवकों सहित चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपित युवक घर से फरार हैं।
परिवार में दोनों भाइयों के अलावा घर पर मां, एक बड़ी बहन और एक छोटी बहन मौजूद थी जबकि उनके पिता रामगोविंद बंगलुरु में नौकरी करते हैं। बेटों के खुदकुशी की सूचना पर पिता घर के लिए निकल पड़े हैं। मां कलावती ने बेटों की खुदकुशी के बाद सोमवार को तहरीर दी। पुलिस के केस दर्ज करने के अश्वासन के बाद परिवारीजनों ने दोनों भाइयों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया। सोमवार की देर रात पुलिस ने रवि पुत्र विद्या पासवान, अनूप पुत्र भूपनाथ, निवासीगण लकुड़ी निस्फी राजा और दो अज्ञात निवासीगण गोला के विरुद्ध केस दर्ज किया।
तहरीर में कलावती देवी ने बताया कि सत्यम ने पांच साल पहले गांव की दूसरी बिरादरी की एक लड़की से मंदिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद वह गोरखपुर में रहकर परिवार की आजीविका चलाता था। 15 मई को बेटी की शादी तय है। इसी सिलसिले में सत्यम अपनी पत्नी के साथ घर आया था। छह मई को वह फिर गोरखपुर चला गया। 11 मई को लड़की पक्ष का एक युवक घर आया और गालियां देते हुए मारपीट करने के साथ ही मोबाइल छीन लिया। कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे चाचा की लड़की को ले गया है। उसका पता बताओ नहीं तो तुम्हारी बेटी को मैं उठा ले जाउंगा।
मुक्तिधाम पर जली चिता
दोनों भाइयों की गोला के मुक्ति धाम पर सोमवार की रात एक साथ चिता जली। अन्तिम संस्कार के साथ ही परिवारीजन गांव छोड़कर अपने रिश्तेदारी में चले गए हैं। परिवार ने दूसरे पक्ष से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।
शहर से लेकर आए, रास्ते में दी बेटी को उठवाने की धमकी
तहरीर में कलावती ने बताया कि कसिहार टोल प्लाजा के पास तीन अन्य लोग आ गए। गाली देते हुए लड़की को उठवा लेने और जान से मारने की धमकी देते हुए लड़के को कमरे पर ले गए। वहां लड़के को मारा-पीटा और मोबाइल भी छीन लिया। हम मां-बेटे को एक बाइक पर तथा दूसरे बाइक पर लड़की को बैठाकर प्रताड़ित करते हुए ले आए। बाद में लड़की को लेकर अलग हो गए और हम लोगों को पकड़ी चौराहे पर धमकी देते हुए छोड़ दिया। मां का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग होकर रविवार को दोपहर में बेटे सत्यम ने आत्महत्या कर ली फिर दूसरे पुत्र संदीप ने भी उसी कमरे में आत्महत्या कर ली। मां का आरोप है कि वे लड़कियों की हत्या करना चाहते हैं। परिवार डरा सहमा हुआ है।