UP Weather Clouds gathering in these cities of UP possibility of rain with thunder and lightning today UP Weather: यूपी के इन शहरों में बादलों की जमघट, आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Clouds gathering in these cities of UP possibility of rain with thunder and lightning today

UP Weather: यूपी के इन शहरों में बादलों की जमघट, आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

यूपी के कई जिलों में बुधवार को मौसम बेहद खुशगवार बना रहा। तीखी धूप से लोगों को निजात मिली। आसमान में दिनभर बादलों का जमघट दिखाई दिया। मौसम विभाग ने अब गुरुवार को इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इससे किसानों की धुकधुकी बढ़ी हुई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी के इन शहरों में बादलों की जमघट, आज गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

यूपी के कई जिलों में मौसम की आंख-मिचौली जारी है। एक दिन पहले मंगलवार को जहां कड़ी धूप थी, वहीं बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादलों की जमघट और बूंदाबादी से किसानों की धड़कन बढ़ गई। शाम को कुछ इलाकों में बूंदाबादी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दक्षिण पूर्व इलाके सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है, जबकि वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर और चंदौली में बूंदाबादी के साथ वज्रपात होने का अनुमान है। इस दौरान सतह पर 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि बारिश हुई तो काटकर रखी गई रबी की गेहूं और चना की फसलों के सड़ने की आशंका है। वहीं, सरसों की फसल पर भी असर पड़ेगा। हवा चलने और बारिश होने से आम की फसल का उत्पादन भी गिर सकता है। उधर बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया और अधिकतम तापमान में सामान्य छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:वाराणसी के प्रसिद्ध नमो घाट पर अचानक जमीन धंसी, दुकान गड्ढे में लुढ़की, अफरातफरी

महाराष्ट्र का विक्षोभ प्रभावित कर रहा मौसम

महाराष्ट्र पर बने विक्षोभ का असर यूपी पर भी पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इस कारण मध्य प्रदेश, आंशिक उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्य प्रभावित हैं। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर भी चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। पूर्वोत्तर असम के ऊपर भी चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गुरुवार को अप्रैल का पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय पांच से छह मौसमी सिस्टम कार्य कर रहे हैं। इनमें से दो का असर यूपी पर पड़ रहा है। एक सिस्टम का प्रभाव गुरुवार को दिख सकता है। इससे मध्य प्रदेश से बादलों की इंट्री यूपी में हो सकती है।