वाहन की टक्कर से वृद्धा की मौत
Varanasi News - रोहनिया में कनेरी के सामने एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 77 वर्षीय तपेसरा देवी की मौत हो गई। वह गंगापुर स्थित पापड़ की फैक्ट्री से घर लौट रही थीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चालक की पहचान...

रोहनिया, संवाद। कनेरी (मोहनसराय) के सामने गुरुवार को वाहन की चपेट में आने से गांव निवासी 77 वर्षीय तपेसरा देवी की मौत हो गई। टक्कर किस वाहन ने मारा इसे किसी ने नहीं देखा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये टक्कर मारनेवाले वाहन की पहचान में चुटी है। वृद्धा के बेटे विनोद पटेल ने मोहनसराय पुलिस चौकी पर तहरीर दी। बताया कि तपेसरा देवी गंगापुर स्थित पापड़ की फैक्ट्री में काम करती थीं। वहां से पैदल घर आ रही थीं। उसी समय कनेरी गांव के सामने मोहनसराय से गंगापुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भाग निकला। तपेसरा देवी को तीन बेटे और एक बेटी है। पति उमाशंकर पटेल का तीन वर्ष निधन हो चुका है। घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।