Congress Thanks Rahul Gandhi for Caste Census Decision Amidst Protests जातीय जनगणना पर कांग्रेस ने निकाली आभार यात्रा, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCongress Thanks Rahul Gandhi for Caste Census Decision Amidst Protests

जातीय जनगणना पर कांग्रेस ने निकाली आभार यात्रा

Varanasi News - वाराणसी में कांग्रेस ने जातीय जनगणना के केंद्र सरकार के फैसले पर आभार यात्रा निकाली। इस यात्रा में राहुल गांधी को धन्यवाद दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह निर्णय गरीबों और दलितों के हक...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 4 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
जातीय जनगणना पर कांग्रेस ने निकाली आभार यात्रा

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले पर शनिवार को कांग्रेस ने आभार यात्रा निकालकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद कहा। जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से आयोजित इस यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि लाख विरोध के बावजूद आखिरकार केंद्र सरकार को गरीबों, दलितों और मजलूमों का हक देना पड़ा। यात्रा का शुभारंभ नदेसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर हुआ। यहां से मिंट हाउस, वरुणा पुल होते हुए यात्रा कचहरी चौराहे पर पहुंची और डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने सरकार को झुका दिया। जाति जनगणना का निर्णय राहुल गांधी के साथ इस देश के हर उस व्यक्ति की जीत है, जिसका सदियों से शोषण हुआ है। जो लोग कहते थे कि जाति जनगणना पाप है, वो अब जाति जनगणना को मास्टस्ट्रोक बता रहे हैं। राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के लिए संसद में सरकार को चुनौती दी थी। इसके बाद सरकारी तंत्र के सहारे उन्हें परेशान किया गया। उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया और व्यक्तिगत हमले भी किए गए। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने और हर वर्ग को उचित हिस्सेदारी देने के लिए प्रतिबद्ध है। आभार यात्रा में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पाण्डेय, फ़साहत हुसैन बाबू, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सजीव सिंह, विजय शंकर मेहता, ऋषभ पाण्डेय, गुलशन अली, डॉ राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, अशोक सिंह, राजू गौतम, विनोद सिंह कल्लू, राजू राम, श्रीप्रकाश सिंह, गिरीश पाण्डेय, वीरेन्द्र कपूर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।