पिंक बूथ के पास महिला का छीना मंगलसूत्र
Varanasi News - मिर्जामुराद में मंगलवार को एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े मंगलसूत्र छीन लिया। घटना ओवरब्रिज के नीचे पिलर संख्या 1 के पास हुई, जबकि वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। महिला ने पुलिस की...

मिर्जामुराद, संवाद। रानेचट्टी (मिर्जामुराद) स्थित ओवरब्रिज के नीचे पिलर संख्या 1 के समीप मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग निकले। घटना थाना गेट से कुछ दूरी पर पिंक बूथ के निकट हुई। बूथ पर पुलिसकर्मी भी थे।
खगरामपुर (मिर्जामुराद) निवासी गंगाराम की बेटी पूनम चौहान (पत्नी अवधेश चौहान) चौकाघाट से एक शादी समारोह में शामिल होकर मंगलवार दोपहर मां सितारा देवी, बेटे रोहित और बेटी के साथ बस से रानेचट्टी (मिर्जामुराद) बाजार पहुंची। उसे मायके खगरामपुर जाना था। ओवरब्रिज के नीचे पिलर संख्या 1 पर उतर मायके के लिए पैदल जा रही थी। इस दौरान कछवांरोड से मिर्जामुराद बाजार की तरफ जा रहे हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने विवाहिता के गले से मंगलसूत्र छीन लिया और मिर्जामुराद थाना गेट के सामने बने पिंक बूथ के सामने से भाग निकले। ड्यूटी कर रही पुलिस घटना से बे-खबर थी। विवाहिता सड़क पर ही रोने बिलखने लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।