Hotel Siddharth in Sarnath Faces Action for Illegal Groundwater Use सारनाथ के होटल पर भूजल दोहन में कार्रवाई, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHotel Siddharth in Sarnath Faces Action for Illegal Groundwater Use

सारनाथ के होटल पर भूजल दोहन में कार्रवाई

Varanasi News - वाराणसी में भू-गर्भ जल विभाग ने होटल सिद्धार्थ पर कार्रवाई की। एनओसी न लेने पर होटल का सबमर्सिबल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। होटल प्रबंधन ने दो दिन में एनओसी लेने का आश्वासन दिया। कार्रवाई के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 8 March 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
सारनाथ के होटल पर भूजल दोहन में कार्रवाई

वाराणसी। भू-गर्भ जल विभाग ने शुक्रवार को सारनाथ स्थित होटल सिद्धार्थ पर कार्रवाई की। भूजल के प्रयोग के लिए एनओसी न लेने पर होटल परिसर स्थित सबमर्सिबल का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। सीनियर हाइड्रोलॉजिस्ट डॉ. नम्रता जायसवाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने यह कार्रवाई की। सारनाथ पुलिस भी मौजूद रही। टीम को होटल प्रबंधन के लोगों ने धौंस की भी कोशिश की लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीछे हटे। होटल मालिक ने दो दिन में विभाग से एनओसी की प्रक्रिया पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया है। वहीं परिसर में भूजल रिचार्ज के लिए व्यवस्था करने पर भी हामी भरी है। डॉ. नम्रता जायसवाल ने बताया कि होटल सिद्धार्थ के प्रबंधन को वर्ष 2022 में एनओसी लेने संबंधी नोटिस दी गई थी। इसपर कोई अमल नहीं हुआ। कार्रवाई क्षेत्रीय सहायक दीपक, रनर राकेश समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।