स्वचालित मशीनों से वाहनों की फिटनेस की जांच होगी
Varanasi News - बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी में सूबे का पहला स्वचालित परीक्षण केंद्र मंगलवार को शुरू हुआ। परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। इस केंद्र से वाहन फिटनेस प्रक्रिया में तकनीकी...

बड़ागांव (वाराणसी), संवाद। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी (बिसेनपुर) में बने सूबे के पहले स्वचालित परीक्षण केंद्र (ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर) का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने लखनऊ से सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया। सेंटर पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि उप परिवहन आयुक्त भीमसेन सिंह और आरटीओ (प्रशासन) शिखर ओझा ने फीता काटकर केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया।
आरटीओ ने कहा कि यह केंद्र वाहन फिटनेस प्रक्रिया में तकनीकी दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने इसे सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया। इस दौरान ब्रेक, स्टीयरिंग, सस्पेंशन और उत्सर्जन स्तर जैसी स्वचालित परीक्षण प्रक्रियाओं का लाइव डेमो दिखाया गया। साथ ही, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक नृत्य और जन-संवाद के माध्यम से यातायात नियमों और सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया।
परिवहन विभाग से अधिकृत यह सेंटर और आश्वी इंफ्राज़ोन एटीएस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित होगा। संचालनकर्ता कम्पनी के प्रबंधक रोहित सिंह ने बताया कि यह केंद्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है, जहां परीक्षण पूरी तरह स्वचालित मशीनों से किया जाएगा। इससे न केवल प्रक्रिया अधिक सटीक और निष्पक्ष होगी, बल्कि फर्जी प्रमाणपत्र और भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा। इस मौके पर आरटीओ (प्रवर्तन) मनोज वर्मा, एआरटीओ (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन, मैनेजर अंकुश राय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।