छात्र की हत्या का आरोप, गांव में फोर्स तैनात
Varanasi News - अमिनी गांव में मुकेश प्रजापति के 15 वर्षीय पुत्र शनि की मौत के मामले में परिजनों ने उसके तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। शनि 27 फरवरी से लापता था और उसका शव एक कुएं में मिला। पुलिस ने...

कछवांरोड, संवाद। अमिनी गांव (मिर्जामुराद) में मुकेश प्रजापति के 15 वर्षीय पुत्र शनि की मौत के मामले में परिजनों ने उसके तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दी गई है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद मिर्जामुराद पुलिस ने परिजनों को शनिवार देर रात शव सौंपा। कछवां (मिर्जापुर) थाना क्षेत्र के बरैनी घाट पर शनि का दाह-संस्कार किया गया। पिता ने इकलौते पुत्र को मुखाग्नि दी। मुकेश प्रजापति ने बताया कि 27 फरवरी से बेटा लापता था। इस दौरान उसके तीन दोस्त घर आये थे। बेटे का प्रवेश पत्र मांगकर ले गये थे। परिजनों के आरोप के क्रम में मिर्जामुराद पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को आएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 27 फरवरी से लापता शनि का शव गांव में ही एक कुएं में शनिवार को मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।