तेलंगाना का ग्राम स्वराज, नवाचार मॉडल बनारस में भी
Varanasi News - तेलंगाना का ग्राम स्वराज और नवाचार का मॉडल अब बनारस में लागू होगा। प्रशिक्षण के लिए प्रधान राकेश सिंह सहित टीम ने तेलंगाना का दौरा किया। वहां ग्राम सभा को सर्वोच्च निर्णय शक्ति प्राप्त है और कृषि के...

वाराणसी, हिटी। तेलंगाना का ग्राम स्वराज, नवाचार और पंचायत सशक्तीकरण का मॉडल बनारस में लागू होगा। वहां प्रशिक्षण के लिए प्रदेश के प्रतिनिधिनमंडलों के साथ जनपद से भीषमपुर प्रधान राकेश सिंह को भेजा गया था। राकेश सिंह ने बताया कि 6 से 12 अप्रैल के बीच प्रदेश के 19 प्रधानों और छह वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने तेलंगाना राज्य के विभिन्न जिलों का प्रशिक्षण दौरा किया। भ्रमण के दौरान तेलंगाना के सरपंचों और ग्राम सभा को सर्वोच्च निर्णय शक्ति प्राप्त है। किसी भी निर्माण से पहले ग्रामसभा से नक्शा पास कराना अनिवार्य है। बिना स्वीकृति का निर्माण ध्वस्त कर दिया जाता है और भारी जुर्माना भी लगता है। कृषि के क्षेत्र में तेलंगाना मॉडल सराहनीय है। यहां एक ही खेत में हल्दी, टमाटर, बाजरा, धनिया जैसी फसलें एक साथ उगाई जाती हैं। व्यापारी एक एकड़ के ₹लिए 4-5 लाख तक भुगतान करते हैं।
सोलर एनर्जी, डोर-टु-डोर कचरा प्रबंधन, संपूर्ण टैक्स संग्रह, प्रवासी ग्रामीणों का वार्षिक योगदान और ग्राम गौरवों का सम्मान जैसी व्यवस्थाएं वहां की पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाती हैं। बताया कि जल्द ही जनपद के सभी 694 प्रधानों, आठ ब्लॉकों और समस्त ग्रामसभा प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तेलंगाना मॉडल को साझा किया जाएगा और उसके अनुपालन के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।