धम्मपद से होगा संसार की अनित्यता का ज्ञान
Varanasi News - सारनाथ में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान एवं अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान द्वारा ‘धम्मपद कैसे पढ़ें’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. वांगचुक ने स्वतंत्र विचार की...

सारनाथ। केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान एवं अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान की ओर से बुधवार को तीन दिवसीय कार्यशाला ‘धम्मपद कैसे पढ़ें का आयोजन किया गया। प्रथम दिन तिब्बती संस्थान के कुलपति प्रो. वांगचुक दोर्जे नेगी ने कहा कि धम्मपद पढ़ने से लोगों में स्वतंत्र विचार की उत्पत्ति होती है। इसे आचरण में उतारने से संसार के क्षणभंगुरता का ज्ञान होता है। प्रो. अवधेश प्रधान ने कहा कि धम्म पद की गाथाएं जीवन को सुंदर बनाने का संदेश देती हैं। प्रो. सदानंद शाही ने धम्मपद की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. रामसुधार सिंह ने कहा कि धम्मपद बौद्धों के लिए गीता माना गया है।
धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की कुलसचिव डॉ. सुनीता चंद्रा ने किया। इस मौके पर डॉ. नवांग तेनफेल, डॉ. अनुराग त्रिपाठी, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. उमाशंकर सिंह, डॉ. शुचिता शर्मा सहित आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।