Tragic Accident in Varanasi Tractor Collides with Scooter One Dead ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी चालक की मौत, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTragic Accident in Varanasi Tractor Collides with Scooter One Dead

ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी चालक की मौत

Varanasi News - लोहता (वाराणसी) में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चालक मेराज खान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 24 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर के धक्के से स्कूटी चालक की मौत

लोहता (वाराणसी), संवाद। बनकट (लोहता) गांव के पास रिंग रोड फेज-दो के अंडरपास पर बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए।

फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी 40 वर्षीय मेराज खान अपने चचेरे भाई जुबैर और इसरार के साथ रिश्तेदार के घर स्कूटी से जा रहा था। रिंगरोड फेज-दो के बनकट अंडर पास के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से स्कूटी में टक्कर मार दी। मेराज खान समेत तीनों गिर गए। मेराज पर ट्रैक्टर की ट्राली का पहिया चढ़ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर लोहता थाने के अकेलवा पुलिस चौकी इंचार्ज परवेज आलम पहुंचे। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेराज भाई के ससुराल बनकट गांव जा रहा था। मेराज खान को डेढ़ साल की बेटी जरीन है। पत्नी शाहीन बानो पति के मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई।

किशोर चला रहा था ट्रैक्टर

ट्रैक्टर किशोर चला रहा था। घायल जुबैर और इसरार ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर खड़ाकर वह भाग निकला। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।