जोनल अफसर, कर अधीक्षक का रोका वेतन
Varanasi News - वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सारनाथ जोन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। जोनल अधिकारी और कर अधीक्षक की लापरवाही पर भी कार्रवाई की...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को सारनाथ जोन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र लिपिक संदीप सिंह और जमदार विनोद कुमार अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और दोनों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी एवं कर अधीक्षक विनय सागर की लापरवाही पर भी वेतन रोकने को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी एवं कर अधीक्षक विनय सागर को जोन कार्यालय के पटल के कार्यों का पर्यवेक्षण न किए जाने पर गोल मटोल जवाब दिए। इस पर नगर आयुक्त ने स्पष्टीकरण के साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि जोन कार्यालय पर पुराने रिकॉर्ड को रखने के लिए एक रिकॉर्ड रूम अस्थाई रूप से बनाए जाए। आख्या प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।