संबंध बिगड़े तो रेप में फंसाने की धमकी देने लगी महिला मित्र, व्यवसायी ने पी लिया कीटनाशक
- व्यवसायी के परिवारवालों का कहना है कि एक युवती से उसकी काफी दिनों से जान पहचान है। किसी बात को लेकर एक हफ्ते पहले दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। संबंध बिगड़ने पर युवती के तेवर ही बदल गए। उसने व्यवसायी को धमकाना शुरू कर दिया।

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के पादरी बाजार में एक व्यवसायी ने महिला मित्र की प्रताड़ना और रेप में फंसाने की धमकी से परेशान होकर कीटनाशक पी लिया। शुक्रवार शाम सात बजे महिला मित्र के घर के पास ही वह अचेत हाल में गिरा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। शाहपुर थाना प्रभारी और सीओ गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर युवक परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच की।
शाहपुर इलाके के मोहनापुर का रहने वाला अभिषेक चौहान (उम्र 26 वर्ष) पादरी बाजार चौराहे के पास मछली का व्यवसाय करता है। परिजनों का आरोप है कि इलाके की एक युवती से उसकी काफी दिनों से जान पहचान है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच एक सप्ताह पहले मनमुटाव हो गया। संबंध बिगड़ने पर युवती के तेवर ही बदल गए। उसने व्यवसायी को धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती फोन करके युवक को एससी एसटी और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी।
इस ब्लैकमेलिंग से व्यवसायी बुरी तरह परेशान था। वह गुमसुम हो गया था। युवती की ब्लैकमेलिंग के जाल से निकलने का कोई तरीका समझ नहीं आ रहा था। दो दिन पहले उसने पादरी बाजार चौकी पर प्रार्थना पत्र दे दिया। अभिषेक के भाई आकाश ने बताया कि शुक्रवार की शाम पादरी बाजार चौकी से फोन आया, तब अभिषेक चौकी जाने के लिए निकला। लेकिन शायद वह अंदर से घबराया हुआ था। ऐसे में उसने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला कर लिया। रास्ते में ही उसने डरकर कीनाशक पी लिया। शुक्रवार की शाम को वह अपनी महिला मित्र के घर के पास ही अचेत हाल में मिला। लोगों ने उसे वहां पड़े देखा तो परिवारवालों को सूचना दी।
क्या बोली पुलिस
व्यवसायी के कीटनाशक पीने के मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है। सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।