girls were called to the spa center and forced into prostitution owner arrested स्‍पा सेंटर में लड़कियों को बुलाकर कराया जाता था देह व्‍यापार, मालिक गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़girls were called to the spa center and forced into prostitution owner arrested

स्‍पा सेंटर में लड़कियों को बुलाकर कराया जाता था देह व्‍यापार, मालिक गिरफ्तार

  • स्पा सेंटर अब बंद हो चुका है, लेकिन पुलिस की नजर लंबे समय से इस पर थी। इससे पहले शुक्रवार को कूड़ाघाट स्थित साइन ग्रैंड होटल के मैनेजर आकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। पूरा नेटवर्क शाहपुर के गीता वाटिका स्थित फ्लाई इन होटल से जुड़ा था, जहां हुक्का बार की आड़ में देह व्यापार चल रहा था।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरSun, 6 April 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
स्‍पा सेंटर में लड़कियों को बुलाकर कराया जाता था देह व्‍यापार, मालिक गिरफ्तार

गोरखपुर में हुक्‍का बार, होटल और स्‍पा सेंटर की आड़ में देह व्‍यापार का परत दर परत खुलासा हो रहा है। शनिवार को एक बार फिर देह व्यापार के मामले में गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने ऐक्‍शन लिया। शाहपुर क्षेत्र स्थित हेवन स्पा सेंटर के मालिक गौरव कसौधन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरव, राजघाट क्षेत्र के हांसूपुर का निवासी है और अनिरुद्ध ओझा के नेटवर्क से जुड़ा था। स्पा सेंटर की आड़ में वह लड़कियों को बुलाकर अनैतिक काम कराता था।

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन चैटिंग और सर्विलांस की मदद से इस मामले छानबीन की गई तो गौरव के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले। इसके बाद शनिवार सुबह उसे हिरासत में लिया गया। स्पा सेंटर अब बंद हो चुका है, लेकिन पुलिस की नजर लंबे समय से इस पर थी। इससे पहले शुक्रवार को कूड़ाघाट स्थित साइन ग्रैंड होटल के मैनेजर आकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। पूरा नेटवर्क शाहपुर के गीता वाटिका स्थित फ्लाई इन होटल से जुड़ा था, जहां हुक्का बार की आड़ में बड़े स्तर पर देह व्यापार चल रहा था।

ये भी पढ़ें:हुक्‍का बार गैंगरेप केस में चार्जशीट, देह व्‍यापार में फंसे 5 होटलों की जांच तेज

शुक्रवार को भी गिरफ्तार हुआ था एक होटल मैनेजर

देह व्यापार के धंधे में शामिल शहर के एक और होटल के मैनेजर को रामगढ़ताल पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान कूड़ाघाट स्थित साइन ग्रैंड होटल के मैनेजर आकाश गुप्ता के रूप में हुई। आकाश बांसगांव के माल्हनपार में रहता है। आरोप है कि सरगना अनिरुद्ध ओझा के साथ मिलकर यह लड़कियों से देह व्यापार कराता था।

ये भी पढ़ें:हुक्‍का बार में सेक्‍स रैकेट, 3 बच्चियों से गैंगरेप; देह व्‍यापार में ढकेला

रामगढ़ताल थाने के प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि जेनिस बॉटल हुक्का बार का संचालक अनिरुद्ध ओझा ने मोबाइल से आकाश गुप्ता से बातचीत का व्हाट्सएप चैट मिला था। लड़कियों की फोटो का भी आदान प्रदान किया गया था। अनिरुद्ध के माध्यम से आकाश साइन ग्रैंड होटल में बालिग नाबालिग लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार कराता था। शुक्रवार को क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर उसे जेल भिजवा दिया गया।