आरोप: डेढ बजे रात मरीज से मंगवाई बाहर से दवा
चौखुटिया में गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पतालों में प्रसव की सुविधा नहीं मिलने का मामला सामने आया है। एक महिला मरीज के लिए रात में दवा मंगवाने का आरोप लगाया गया है। गेवाड़ समिति ने इस पर नाराजगी जताते...

चौखुटिया। जिले के तीन-तीन अस्पतालों में गर्भवती का प्रसव नहीं होने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था। अब एक महिला मरीज के लिए अस्पताल कर्मियों की ओर से रात डेढ़ बजे बाहर से दवा मंगवाने का आरोप लगा है। चौखुटिया गेवाड़ समिति में इस पर नाराजगी जताई है। डीएम को पत्र भेजकर व्यवस्थाओं की जांच करने की मांग की है। डीएम को भेजे पत्र में समिति अध्यक्ष गजेंद्र नेगी ने कहा है कि बीते दिनों एक गर्भवती को जिले के तीन अस्पतालों में प्रसव की सुविधा नहीं मिली। उन्हें हल्द्वानी जाकर प्रसव कराना पड़ा। अब एक और मामला सामने आया है। टटलगांव (रामपुर) निवासी भारतीय सेना में सेवारत मनोज सिंह कंडारी की पत्नी की रविवार रात तबियत बिगड़ गई। रात में पति पत्नी सीएचसी चौखुटिया पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ नर्स ने बताया कि अस्पताल में इस बीमारी का इलाज संभव नहीं है। डॉक्टर साहब फोन करने पर ही आते हैं। इस कारण मनोज अपनी पत्नी को बिना फर्स्ट ऐड लिए वापस घर लौट आए। सुबह और अधिक तकलीफ होने पर उन्होंने बाजार खुलने पर दवाई खरीदी। तब जाकर राहत मिली। कहना है कि 30 जनवरी को संभल निवासी मनोज सिंह की पत्नी के प्रसव के दौरान सभी दवाइयां बाजार से मंगवाई गईं। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामलों की उचित जांच करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।