Almora MLA Manoj Tiwari to Protest on March 7 Over Water Supply Issues in Kosi कोसी बैराज से गाद की सफाई नहीं होने से भड़के विधायक, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsAlmora MLA Manoj Tiwari to Protest on March 7 Over Water Supply Issues in Kosi

कोसी बैराज से गाद की सफाई नहीं होने से भड़के विधायक

अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कोसी में पेयजल आपूर्ति की समस्या पर 7 मार्च को धरने पर बैठने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि कोसी बैराज की सफाई नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 5 March 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
कोसी बैराज से गाद की सफाई नहीं होने से भड़के विधायक

- सात मार्च को कोसी में धरने पर बैठने का किया ऐलान अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के हिस्सों में पेयजल आपूर्ति करने वाली कोसी की अब तक सफाई नहीं हो पाई है। इस पर विधायक मनोज तिवारी ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। कहना है कि यही हाल रहा तो गर्मियों में नगरवासियों को पानी के लिए जूझना पड़ेगा। उन्होंने सात मार्च को कोसी में धरने पर बैठने का ऐलान किया है।

विधायक मनोज तिवारी का कहना है कि उनकी ओर से लगातार सिंचाई विभाग, जल संस्थान और जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया था कि समय रहते कोसी बैराज से गाद की सफाई कर ली जाए। कहना है कि दिसंबर तक कोसी बैराज की सफाई करनी जरूरी है। जिससे यहां अधिक मात्रा में पानी एकत्र हो सके। निवेदन के बाद भी प्रशासन लापरवाह और उदासीन बना रहा। फरवरी का पहला हफ्ता बीतने को है। अब तक कोसी से गाद की सफाई नहीं हो पाई है। यही हाल रहा तो कोसी में पानी का स्तर कम हो जाएगा। इसका असर नगर की पेयजल व्यवस्था पर पड़ेगा। गर्मियों में लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ेगा। कहना है कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण कोसी में बड़ी मात्रा में गाद जमा हो गई है। जो नगर की पेयजल आपूर्ति के लिए उचित नहीं है। उन्होंने अनदेखी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सात मार्च को कोसी में धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से धरने में शामिल होने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।