Cabinet Minister Rekha Arya Addresses Villager Issues in Someshwar Assembly मंत्री रेखा के सम्मुख उठी बिजली, पानी, स्वास्थ्य की समस्या, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCabinet Minister Rekha Arya Addresses Villager Issues in Someshwar Assembly

मंत्री रेखा के सम्मुख उठी बिजली, पानी, स्वास्थ्य की समस्या

भिटारकोट के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं भिटारकोट के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं भिटारकोट के विभिन्न गांवों में चौपाल

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 24 April 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री रेखा के सम्मुख उठी बिजली, पानी, स्वास्थ्य की समस्या

रानीखेत, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को सोमेश्वर विधानसभा के दूरस्थ गांवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री के सम्मुख पानी, बिजली, सड़क सहित तमाम समस्याएं उठाईं। उन्होंने विधायक नि​धि से 15.5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने भिटारकोट विधानसभा के तहत कुंवाली, कुलसीबी, नैणी सहित तमाम स्थानों पर चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने महिला मंगल दलों को सामान मुहैया कराने, गांव के प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी बनाने, सड़कों का डामरीकरण कराने और बिजली की लाइनों को दुरुस्त कराने की मांग की। उन्होंने चमुवा मंदिर को डेढ़ लाख रुपये, सोम मंदिर को डेढ़ लाख, संपर्क मार्ग में सीसी के लिए डेढ़ लाख, कुलसीवी शिव मंदिर सड़क को ढाई लाख, गोलू मंदिर की चहारदीवारी को दो लाख, जीआईसी को 1.50 लाख, नैणी में कालिका मंदिर के स्थल विकास को तीन लाख और नैणी पिपलेश्वर महादेव मंदिर सड़क को दो लाख रुपये दिए। यहां दीपक कन्नू साह, दीपक बोरा, जगत सिंह, भूपेंद्र सिंह, रामचंद्र जोशी, रतन सिंह, दिलीप सिंह, कुंदन सिंह, हिमांशु मेहरा, दीवान सिंह, उमा देवी, रमादेवी, राधा देवी, भुवन जोशी, राजू रावत, विजय अधिकारी, गोविंद बिष्ट आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।