चौबटिया मार्ग खुलवाने के लिए आंदोलन का ऐलान
चौबटिया मोटर मार्ग को सिविल वाहनों के लिए आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। छावनी परिषद के अधिकारियों का कहना है कि केवल व्यावसायिक वाहनों के लिए बंद किया गया है, लेकिन अन्य वाहनों को भी रोका जा रहा...

चौबटिया मोटर मार्ग को सिविल वाहनों के लिए आंशिक रूप से बंद कर दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। छावनी परिषद के अधिकारियों का कहना है कि केवल व्यावसायिक और भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है, लेकिन यहां अन्य वाहनों को भी रोका जा रहा है। रानीखेत विकास समिति ने शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप 19 अप्रैल से आंदोलन करने की चेतावनी दी है। रानीखेत विकास समिति ने संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद से मुलाकात की। कहा कि चौबटिया मोटर मार्ग पर सुबह और शाम एक एक घंटे के लिए बंद किया गया है, लेकिन यहां सिविल वाहनों को भी नहीं आने जाने दिया जाता है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि कैंट ने पत्र में केवल वाणिज्यिक वाहन प्रतिबंधित करने की बात कही थी, लेकिन यहां सेना के संतरियों द्वारा सभी वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराजगी है। मोटर मार्ग को पूर्व की भांति सिविल वाहनों के लिए नहीं खोला गया तो तहसील परिसर में 19 और 20 अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कैलाश पांडे, गिरीश भगत, हरीश मैनाली, मुकेश साह, अनिल वर्मा, जीवन चंद्र पांडे, किरन लाल साह, भास्कर बिष्ट आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।