Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCultural Festival Celebrated at Jamara and Rajjuha Schools in Chaukhutia
छिताड़ और जमराड़ में मना वार्षिकोत्सव
चौखुटिया में राप्रावि जमराड़ और राआजूहा छिताड़ का वार्षिकोत्सव मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न आंचलिक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस समारोह की अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी वीके...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 17 Feb 2025 01:07 PM

चौखुटिया। राप्रावि जमराड़ व राआजूहा छिताड़ का वार्षिकोत्सव मना। बच्चों ने विभिन्न आंचलिक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। समारोह की अध्यक्षता खण्ड शिक्षाधिकारी वीके पाण्डे ने की। यहां मुख्य अतिथि किरन बिष्ट, प्राचार्य डाइट एलएम पाण्डेय, डॉ पीसी पन्त, गजेंद्र नेगी, हीरा बिष्ट, दीपक नेगी, गोपाल गिरी, रामबहादुर, प्रधानाध्यापक हेमलता, मंजू शर्मा, जीवन मेहरा, चन्द्रा पाण्डेय, आनंद चतुर्वेदी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।