Director Inspects Schools in Kumaon Expresses Concern Over Declining Student Numbers अपर निदेशक ने घटती छात्र संख्या पर जताई नाराजगी, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDirector Inspects Schools in Kumaon Expresses Concern Over Declining Student Numbers

अपर निदेशक ने घटती छात्र संख्या पर जताई नाराजगी

रानीखेत में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊ मंडल ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से सवाल पूछे और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 17 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
अपर निदेशक ने घटती छात्र संख्या पर जताई नाराजगी

रानीखेत। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊ मंडल गजेंद्र सिंह सौन ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर नाराजगी जताई। छात्राओं से कई सवाल पूछे। शिक्षकों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ने राबाइंका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्रों की घटती छात्र संख्या पर चिंता जताई। कक्षा कक्षों में उन्होंने शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही नौनिहालों का भविष्य संवरेगा। विद्यालय में केवल 136 छात्राएं हैं, उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।