अपर निदेशक ने घटती छात्र संख्या पर जताई नाराजगी
रानीखेत में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊ मंडल ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से सवाल पूछे और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान छात्र...
रानीखेत। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊ मंडल गजेंद्र सिंह सौन ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर नाराजगी जताई। छात्राओं से कई सवाल पूछे। शिक्षकों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ने राबाइंका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्रों की घटती छात्र संख्या पर चिंता जताई। कक्षा कक्षों में उन्होंने शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही नौनिहालों का भविष्य संवरेगा। विद्यालय में केवल 136 छात्राएं हैं, उन्होंने छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।