Fire Breaks Out in Grass Stacks in Dwarahat Block 12 Stacks Destroyed छनागोलू में आग से घास के 12 लुट्टे ªजले, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsFire Breaks Out in Grass Stacks in Dwarahat Block 12 Stacks Destroyed

छनागोलू में आग से घास के 12 लुट्टे ªजले

रानीखेत के द्वाराहाट ब्लॉक के छनागोलू में अचानक घास के लुट्टों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन 12 लुट्टे जलकर राख हो गए। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 19 Feb 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
छनागोलू में आग से घास के 12 लुट्टे ªजले

रानीखेत। द्वाराहाट ब्लॉक के छनागोलू में अचानक घास के लुट्टों में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक 12 लुट्टे राख हो गए थे। एफएसओ वंश नारायण ने बताया कि दोपहर छनागोलू में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया। आग घास के लूटो पर लगी थी। ग्रामीण हरीश भट्ट के गोशाले के ऊपर लुट्टे जल रहे थे। उन्होंने बताया कि 12 घास के लुट्टे जले हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर टीम में उमेश गौड़, राजकुमार, धीरेंद्र राणा, देवेंद्र कुमार, दीपक दानू आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।