रातभर आग से धधकते रहे गगास घाटी से जुड़े जंगल
गर्मी बढ़ने के साथ ही गगास घाटी के जंगलों में आग लगने की घटनाएं तेज हो गई हैं। सोमवार रात से आग धू-धू कर जलती रही और मंगलवार सुबह धुएं ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। स्थानीय लोगों और वन विभाग ने मिलकर...
गर्मी बढ़ते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी तेज हो गया है। सोमवार की रात गगास घाटी से जुड़े जंगल धू-धू कर जलते रहे। मंगलवार की सुबह धुंए ने पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। रानीखेत से सटे गगास घाटी के जंगलों में रातभर आग लगी रही। करचूली के ग्रामीण कुबेर बिष्ट ने बताया कि आग गगास घाटी के जंगलों में लगी थी। मंगलवार की तड़के भी जंगलों से धुंआ उठ रहा था। इधर, चौबटिया के समीप छावनी परिषद के जंगलों में भी आग भड़क उठी। कुनेलाखेत मार्ग के जंगल भी जलते रहे। रात का समय होने और हवा के चलते आग विकराल हो गई। स्थानीय नागरिकों ने छावनी परिषद के वन विभाग को सूचना दी और वहां आग बुझाने में जुट गए। कैंट के वन क्षेत्रधिकारी कमल फर्त्याल के नेतृत्व में वन कर्मियों ने स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग की घटनाएं तमाम जनजागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने बताया कि चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में नाप भूमि में आग लगी थी, उसे बुझा लिया गया है।
यहां अलग अलग रेंज बंटी हुई हैं। द्वाराहाट, सोमेश्वर, चंथरिया, गगास आदि। सोमवार की रात सोमेश्वर रेंज के अंतर्गत जंगलों में आग लगी थी। टीमें भेजकर रिपोर्ट भेज दी गई थी।
-हरीश टम्टा, रेंजर गगास घाटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।