Historic Syalde Bikhoti Fair Begins April 13 in Dwarahat विभांडेश्वर से होगा मेला शुरू, शीतलापुष्कर मैदान में कार्यक्रम, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsHistoric Syalde Bikhoti Fair Begins April 13 in Dwarahat

विभांडेश्वर से होगा मेला शुरू, शीतलापुष्कर मैदान में कार्यक्रम

स्याल्दे बिखोती मेला की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा स्याल्दे बिखोती मेला की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा स्याल्दे बिखोती मेला की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 6 March 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
विभांडेश्वर से होगा मेला शुरू, शीतलापुष्कर मैदान में कार्यक्रम

द्वाराहाट, संवाददाता। पाली पछाऊं के ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेले के आयोजन को लेकर मेला समिति की बैठक हुई। कहा कि विभांडेश्वर मंदिर से मेले की शुरुआत होगा। दो दिन शीतलापुष्कर मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। न्याय पंचायत सभागार में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि 13 अप्रैल को विभांडेश्वर से मेले की शुरुआत होगी। 14 अप्रैल को द्वाराहाट में बाटपूजै और 15 अप्रैल को मुख्य स्याल्दे मेला लगेगा। दो दिन शीतलापुष्कर मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैठक में पुरानी देनदारी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। विधायक मदन सिंह बिष्ट ने मेला समिति पर चार लाख की देनदारी का भुगतान समेत मेले सफल संचालन के लिए आठ लाख देने की भी घोषणा की। इसके अलावा सफाई, पानी बिजली, मार्गों की सफाई आदि पर भी चर्चा हुई। कहा कि दो अप्रैल को प्रशासन समेत आल, गरख, नौज्यूला धड़ों के मुखियाओं और लोगों की बैठक होगी। इसमें मेले को आकर्षक बनाने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। यहां नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या, मेला समिति उपाध्यक्ष हेम रावत, सचिव नारायण रावत, बिखोती मेला अध्यक्ष रमेश पुजारी, प्रचार सचिव गोविंद अधिकारी, गिरीश चौधरी, नरेंद्र अधिकारी, हेम मठपाल, नीतू देवी, रेखा किरौला, दिनेश आर्या, भीम सिंह किरौला, नवीन मैनाली आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।