कर्नाटक खोला में वन विभाग ने लगाया पिंजरा
अल्मोड़ा के कर्नाटक खोला में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ट्रैप कैमरे लगाए हैं, लेकिन गुलदार को पकड़ने में अभी तक सफलता नहीं मिली है। अब पिंजरा भी लगाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 28 March 2025 12:00 PM

अल्मोड़ा। कर्नाटक खोला में गुलदार का आतंक बना हुआ है। वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। साथ ही ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन अब तक गुलदार की चहलकदमी कैद नहीं हो सकी है। वहीं, अब वन विभाग की ओर से क्षेत्र में पिंजरा भी लगा दिया गया है ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके। यहां अनुभाग अधिकारी अमित सिंह भैसोड़ा, सत्येंद्र सिंह नेगी, विवेक तिवारी, कविता, नीरज, मनोज आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।