Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsMohansinh Mehra Launches Road Improvement Project in Pokhari Baganiya and Pokhari Binwal
सड़क निर्माण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास
जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने पोखरी बैगनीया और पोखरी बिनवाल के बीच संपर्क मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना से क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ होगा। इसके लिए स्वीकृत...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 11 April 2025 11:26 PM

जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने पोखरी बैगनीया व पोखरी बिनवाल, चायखान से बलिया संपर्क मार्ग के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना हुई। विधायक ने कहा कि इससे बैगनीया, बलिया, बिसोद कोर्ट, कोकिलागांव, खरसोडा, अनुली, बरगला, सौज, धार खोला आदि क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभ होगा। इसकी स्वीकृत धनराशि 637.95 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।