रैली निकालकर छात्र-छात्राओं ने जागरूक किया
द्वाराहाट में पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। एसओ अवनीश कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने बाजार में रैली निकाली और लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। पोस्टर और बैनर के माध्यम से...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 27 March 2025 11:50 AM
द्वाराहाट। पुलिस का नशे के खिलाफ जिले में जागरूकता अभियान जारी है। इसके तहत द्वाराहाट में एसओ अवनीश कुमार के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने बाजार में जागरूकता रैली निकाली। लोगों को पोस्टर और बैनर के माध्यम से नशा नहीं करने के प्रति जागरुक किया। इस दौरान नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गई। पुलिस कर्मियों ने भी पोस्टर व पंपलेट चस्पा कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।