UPSC CDS NDA and NA Exams Conducted Successfully with High Attendance अल्मोड़ा में 836 ने दी सीडीएस अंग्रेजी की परीक्षा, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsUPSC CDS NDA and NA Exams Conducted Successfully with High Attendance

अल्मोड़ा में 836 ने दी सीडीएस अंग्रेजी की परीक्षा

रविवार को यूपीएससी द्वारा सीडीएस, एनडीए और एनए की परीक्षा आयोजित की गई। सीडीएस के पहले प्रश्न पत्र में 836 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि एनडीए और एनए की परीक्षा में 1335 ने परीक्षा दी। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 13 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा में 836 ने दी सीडीएस अंग्रेजी की परीक्षा

यूपीएससी की ओर से रविवार को सीडीएस, एनडीए व एनए की परीक्षा हुई। पहली पाली में हुई सीडीएस के पहले प्रश्न पत्र अंग्रेजी की परीक्षा में 836 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं, एनडीए व एनए की पहली पाली में 1335 ने परीक्षा दी। शनिवार को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हुई सीडीएस, एनडीए व एनए की परीक्षा विभिन्न केंद्रों में संपन्न हुई। सीडीएस प्रथम प्रश्न पत्र अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत 1229 में से 836 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। वहीं, 393 अनुपस्थित रहे। दूसरे प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान की परीक्षा में भी 1229 में से 836 ने परीक्षा दी। वहीं, तीसरे प्रश्न पत्र प्रारंभिक गणित में 664 में से 450 ने दी और 214 अनुपस्थित रहे। एनडीए व एनए में पहली पाली में हुए गणित की परीक्षा के लिए 1842 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1335 ने परीक्षा दी। वहीं, 507 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में हुई सामान्य योग्यता की परीक्षा में 1842 में से 1327 अभ्यर्थी शामिल रहे और 515 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सीईओ अत्रेश सयाना ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।