मिशन स्कूल में सिखाए आग से बचाव के गुर
रानीखेत में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह के तहत मिशन इंटर कॉलेज और अशोका हॉल गर्ल्स स्कूल में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों को आग से सावधानी, आग लगने के कारण, और आग बुझाने के...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 18 April 2025 11:16 AM
रानीखेत। अग्निशमन विभाग का अग्नि सुरक्षा सेवा सप्ताह जारी है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत लीडिंग फायरमैन संदीप सिंह के नेतृत्व में मिशन इंटर कॉलेज और अशोका हॉल गर्ल्स स्कूल मजखाली में अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों को आग से सावधानी बरतने तथा आग लगने के कारणों पर विस्तार से बताया। आग बुझाने के तरीके भी समझाए गए। छात्र-छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ को प्राथमिक अग्नि सम्मान उपकरण की जानकारी दी गई। इसके अलावा फायर कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।