baba Ramdev demands tricolor should be hoisted at lahore and karachi after operation sindoor कराची-लाहौर में गाड़ दें तिरंगा;पाकिस्तान पर हमले के बाद रामदेव ने कर दी सरकार से मांग, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़baba Ramdev demands tricolor should be hoisted at lahore and karachi after operation sindoor

कराची-लाहौर में गाड़ दें तिरंगा;पाकिस्तान पर हमले के बाद रामदेव ने कर दी सरकार से मांग

योग गुरु बाबा रामदेव ने तो भारत सरकार से विशेष मांग कर डाली। रामदेव ने कहा कि अब हमें कराची और लाहौर में तिरंगा फहराना चाहिए। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भी वापस लेने की वकालत की है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वार, एएनआईWed, 7 May 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
कराची-लाहौर में गाड़ दें तिरंगा;पाकिस्तान पर हमले के बाद रामदेव ने कर दी सरकार से मांग

आधी रात पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आतिशबाजी तो हुई,लेकिन इसने उनकी नींद हराम कर दी। भारतीय सेना का पिन प्वाइंट अटैक पाकिस्तान और पीओके के 9 ठिकानों को ताबाह कर गया। सभी आतंकवादियों के बताए गए हैं। भारत का जोश इस कार्रवाई के बाद हाई है। योग गुरु बाबा रामदेव ने तो भारत सरकार से विशेष मांग कर डाली। रामदेव ने कहा कि अब हमें कराची और लाहौर में तिरंगा फहराना चाहिए। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भी वापस लेने की वकालत की है।

पहलगाम हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लेने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने पराक्रम का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को मार डाला और हमारी माताओं और बहनों का 'सिंदूर' पोंछ दिया और इसलिए हमारी सशस्त्र सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन आतंकवादियों को मार गिराया। रामदेव ने आगे कहा कि पाकिस्तान में पनाह ले रहे 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है।

रामदेव ने आगे कहा कि आतंकियों को जहन्नुम में हूरों के पास जाने की जल्दी थी,सेना ने उन्हें वहीं भेज दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि थल,नभ समेत तीनों सेनाएं पाकिस्तान की ऐसी कमर तोड़ें कि पीओके का विलय कर लें, सिंध और बलूचिस्तान में जो विरोध के स्वर फूट पड़े हैं। अब हमारी सशस्त्र सेनाओं को पीओजेके वापस लेना चाहिए। हमें कराची और लाहौर में अपना तिरंगा फहराना चाहिए। पाकिस्तान की आर्मी पूरी दुनिया में बदनाम हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।