रेडक्रॉस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
गरुड़। सुमित्रानंद पंत राजकीय महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस कार्यक्रम के तहत छात्रों को रेडक्रॉस के सिद्धांतों और कार्यों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि उमेश जोशी और ट्रेनर प्रमोद जोशी ने रक्तदान,...

गरुड़। सुमित्रानंद पंत राजकीय महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस कार्यक्रम के तहत रेडक्रॉस के स्वयं-सेवियों और छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया । मुख्य अतिथि रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी और ट्रेनर प्रमोद जोशी ने रेडक्रॉस की बारीकियां समझाई। साथ ही रेडक्रॉस के मूलभूत सिद्धांतों और कार्य करने के तरीके पर भी प्रकाश डाला। ब्लड डोनेट, घायलों की मदद करना, जरूरतमंदों को मदद पहुंचाना आदि के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवधेश तिवारी ने किया । प्रभारी प्राचार्य डॉ शिव प्रकाश राय ने सभी का आभार जताते हुए रेडक्रॉस से जुड़े रहते हुए मानवता के पीड़ा को कम करने की बात कही । इस दौरान डॉ. श्वेता पंत, लता आर्या, प्रियंका, उर्वशी, रोहित पांडेय, पवन नगरकोटी, नरेंद्र फर्त्याल, ताजवर सिंह, शुभम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।