Bageshwar District Reviews Rehabilitation Efforts for Persons with Disabilities हर दिव्यांग तक पहुंचाएंगे विकास की रोशनी: डीएम, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBageshwar District Reviews Rehabilitation Efforts for Persons with Disabilities

हर दिव्यांग तक पहुंचाएंगे विकास की रोशनी: डीएम

बागेश्वर। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संबंध में डीएमडी समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य समाज कल्याण विभाग के दिव्यांगजनों के पुनर्वास,

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 8 May 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
हर दिव्यांग तक पहुंचाएंगे विकास की रोशनी: डीएम

बागेश्वर, संवाददाता। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के संबंध में डीएमडी समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य समाज कल्याण विभाग के दिव्यांगजनों के पुनर्वास, सशक्तिकरण और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करना था। डीएम ने कहा कि हर दिव्यांग तक विकास की रोशनी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि जिले के हर दिव्यांग व्यक्ति को चिन्हित किया जाए तथा उनकी जरूरतों के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया कि किसी भी दिव्यांगजन को योजनाओं और सेवाओं से वंचित न रहना पड़े। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित सभी शासकीय भवनों, शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य केंद्रों तथा सार्वजनिक स्थलों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएं।

उन्होंने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा की और उसे सरल और सुलभ बनाने के लिए विशेष शिविरों के आयोजन की भी घोषणा की। डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं और उन्हें सम्मान और समान अवसर देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हर दिव्यांग व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और लाभ दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जिसे पूरी प्रतिबद्धता से निभाया जाएगा। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, सीएमओ डॉ.कुमार आदित्य तिवारी, एसीएमओ दीपक कुमार, डीएसडब्ल्यूओ जसमीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।