विद्यार्थियों की मेहनत व समर्पण को पहचान देना हमारी जिम्मेदारी: दास
पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मान समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। विधायक पार्वती दास ने

बागेश्वर। पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मान समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि विधायक पार्वती दास ने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत एवं समर्पण को पहचान देना हमारी जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि शिक्षा विकास की पहली कुंजी है। एसोसिएशन के संरक्षक एनबी भट्ट ने कहा कि हम सबका लक्ष्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ बेहतर शिक्षा देना है। इस अवसर पर उन्होंने जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 125 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंदन परिहार ने एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि केएस रौतेला, एड घनानंद जोशी, सुरेश तिवारी, भास्कर दास, दीपक पाठक, दीवान सिंह खेतवाल, रेखा धामी, दुर्गा असवाल, महेश पांडेय, हरीश चंद्र पांडेय, प्रशांत पांडेय, विनोद उपाध्याय, गौरव पंत, जगदीश पाठक, उमेश जोशी, हिमांशु असवाल, मलय पाठक आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।