Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBaijnath Police Enforces Traffic Rules Collects Rs 8 400 from Offenders
बैजनाथ पुलिस ने 20 चालान कर 8400 का वसूला हर्जाना
बैजनाथ पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। 20 लोगों का चालान कर 8400 रुपये वसूले गए। एमबी एक्ट के तहत 16 चालान कर 8000 रुपये वसूले गए। इसके अलावा अन्य धाराओं में भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 9 Feb 2025 10:42 AM

गरुड़। बैजनाथ पुलिस ने अभियान चलाकर यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की। साथ ही शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को भी नहीं बख्सा। 20 लोगों का चालान कर उनसे 8400 रुपये वसूले। पुलिस ने एमबी एक्ट में 16 चालान कर 8000 रुपया वसूला। इसके अलावा एक चालान पुलिस एक्ट में किया। उससे 250 रुपये वसूले। तीन चालान अन्य धाराओं में किए। इन लोगों से 150 रुपये वसूले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।