Congress Leaders Condemn Pahalgam Terror Attack Demand Strict Action Against Perpetrators आतंकवाद के खिलाफ सरकार जो भी कार्रवाई करेगी कांग्रेस साथ रहेगी: प्रदीप, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsCongress Leaders Condemn Pahalgam Terror Attack Demand Strict Action Against Perpetrators

आतंकवाद के खिलाफ सरकार जो भी कार्रवाई करेगी कांग्रेस साथ रहेगी: प्रदीप

बागेश्वर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसे हमलों के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 24 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के खिलाफ सरकार जो भी कार्रवाई करेगी कांग्रेस साथ रहेगी: प्रदीप

बागेश्वर, संवाददाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पत्रकार वार्ता में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवादी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसमें सरकार जो कार्रवाई करेगी कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी रहेगी। लेकिन घटना के बाद देश में घृणा फैलाने का काम नहीं होना चाहिए। जिम्मेदार पर कार्रवाई हो। लोनिवि विश्राम गृह में आयेाजित पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि पुलवामा के बाद पहलगाम में यह दूसरा आतंकी हमला हुआ है। इन हमलों में निर्दोश लोगों की जान गई है। सरकार को चाहिए कि अब वह इस तरह के घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। देश के खिलाफ आतंकी माहौल बनाने वालों कतई न बख्या जाए। कांग्रेस इस मामले में सरकार के साथ खड़ी है। लेकिन आतंकवाद फैलाने के नाम पर अपने देश में माहौल बिगाड़ने का काम कतई नहीं होना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, देवेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।