Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsContinuous Rain and Hailstorm in Bageshwar Causes Severe Crop Damage
बारिश व ओलावृष्टि से फसलों व सब्जी उत्पादन को नुकसान
बागेश्वर जिले में बुधवार शाम से लगातार बारिश और ओलावृष्टि हो रही है, जिससे फसलों और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है। कपकोट, कांडा, गरुड़ और दुग-नाकुरी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। गेहूं, जौ और...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 10 April 2025 11:41 AM
बागेश्वर। जिले में बुधवार की शाम से लगातार बारिश व ओलावृष्टि हो रही है। इससे फसलों व सब्जी उत्पादन को खासा नुकसान हुआ है। सबसे अधिक ओलावृष्टि कपकोट, कांडा, गरुड़ व दुग-नाकुरी तसहील क्षेत्र में हुई है। किसानों का कहना है कि इधर गेहूं, जौ तथा मसूर की फसल पककर तैयार है। ओलावृष्टि से उन्हें नुकसान हुआ है। बेल वाली सब्जियों को भी नुकसान हुआ है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। हवा के कारण पेड़ टूटने से करीब 30 गांवों में बिजली रातभर गुल रही। 11 बीजीएच 01 पी: गरुड़ में ओलावृष्टि से पटे खेत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।