Demand to connect Chami Bhedi and Sunei to motor road चामी, भयेड़ी और स्यूनी को मोटर रोड से जोड़ने की मांग, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDemand to connect Chami Bhedi and Sunei to motor road

चामी, भयेड़ी और स्यूनी को मोटर रोड से जोड़ने की मांग

गिरेछीना मोटर मार्ग से चामी, भयेड़ी, स्यूनी और क्वैराली तक मोटर रोड बनाने की मांग तेज हो गई है। वहीं क्वैराली-बड़ोली-जल्थी रोड का निर्माण शुरू नहीं होने से भी लोगों में नाराजगी है। शुक्रवार को विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 9 Oct 2020 05:22 PM
share Share
Follow Us on
चामी, भयेड़ी और स्यूनी को मोटर रोड से जोड़ने की मांग

गिरेछीना मोटर मार्ग से चामी, भयेड़ी, स्यूनी और क्वैराली तक मोटर रोड बनाने की मांग तेज हो गई है। वहीं क्वैराली-बड़ोली-जल्थी रोड का निर्माण शुरू नहीं होने से भी लोगों में नाराजगी है। शुक्रवार को विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने मोटर रोड नहीं होने से आ रही दिक्कतें बताई। जल्द इन सड़कों का निर्माण कराने की मांग की। कि सड़क नहीं बनने से लोगों को कई किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

चामी-भयेड़ी और क्वैराली-स्यूनी रोड की मांग को लेकर ग्राम प्रधान ममता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय चामी, राजकीय इंटर कालेज क्वैराली, भयेड़ी और स्यूनी गांव को अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। ग्राम पंचायत की बैठक में सड़क का प्रस्ताव पारित भी किया गया। लेकिन अभी तक स्वीकृति प्रदान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि चामी गांव अनुसूचित बाहुल्य है। गर्भवती, बीमार वृद्धजनों को अस्पताल ले जाने में डोली में सड़क तक लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में गांवों में सड़क नहीं होने से परेशानी हो रही है। सरकार पलायन रोकने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं जब तक गांवों को नहीं मिलेंगी तब तक पलायन को रोका नहीं जा सकता है। इस मौके पर घनश्याम तिवाड़ी, महीप पांडे आदि मौजूद रहे। बडोली, जल्थी तक भी जल्द बने सड़कः बागेश्वर। क्वैराली से बड़ौली, जल्थी तक सड़क निर्माण नहीं होने से भी लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द सड़क का निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने समस्या का निदान नहीं होने से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को तीनों गांवों के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि क्वैराली, बड़ौली, जल्थी मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है। इन गांवों में करीब 65 प्रतिशत अनुसूचिजत जाति के लोग निवास करते हैं। सड़क सुविधा से वंचित होने से ग्रामीण उपेक्षित हैं। गांव में यदि कोई बीमार हो जाता है तो उसे सड़क तक पहुंचाने में भारी दिक्कतें हो रही हैं। भटोली गांव से पांच किमी सड़क का निर्माण होने से गांव के लोगों को यातायात की सुविधा मिल सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर हरीश प्रसाद, गोपाल सिंह, हेम राम, ख्याली राम, धीरज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।