District Magistrate Ashish Bhattganj Reviews Social Welfare Initiatives and Urges Timely Implementation जगजीवन राम बालक-बालिका छात्रावास का करें संचालन, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDistrict Magistrate Ashish Bhattganj Reviews Social Welfare Initiatives and Urges Timely Implementation

जगजीवन राम बालक-बालिका छात्रावास का करें संचालन

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना, पेंशन योजनाओं के आधार सीडिंग, और दिव्यांगजनों की सहायता को प्राथमिकता दी। छात्रावास के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 4 May 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
जगजीवन राम बालक-बालिका छात्रावास का करें संचालन

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के कार्य में तेजी लाने और इसके लिए संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के आधार सीडिंग कार्य को युद्ध स्तर पर करने को कहा। डीएम ने बीडी पांडेय कैंपस मे बाबू जगजीवन राम बालक-बालिका छात्रावास के संचालन की कार्रवाई शुरू करने के भी निर्देश दिए। छात्रावास के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया अपनाने को कहा, तांकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्रों के यूडीआईडी कार्ड को भी समय पर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए। अटल आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी आवासों का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।