Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDrunken Brawl at Hotel Leaves Three Injured One in Critical Condition
शराब के नशे में बोतल से फोड़ा एक व्यक्ति का सिर
कोतवाली पुलिस क्षेत्र के स्टेशन स्थित एक होटल में तीन व्यक्तियों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ। हाथापाई में तीनों घायल हो गए, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 11 May 2025 03:55 PM

कोतवाली पुलिस क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन स्थित एक होटल में तीन व्यक्तियों में शराब के नशे में आपसी विवाद हो गया। विवाद में तीनों लोगों के आपस में हाथापाई हो गई। हाथापाई में तीनों घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं दो अन्य व्यक्तियों को भी सिर और मुंह में चोट आई है। आसपास के लोगों ने तीनों व्यक्तियों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इधर कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें घायल पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर ही उनके द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।