सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे ठेकेदार
कपकोट में क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने घटिया निर्माण कार्य के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। लोगों की शिकायतों के बाद उन्होंने गुणवत्ता विहीन पैराफिट को ध्वस्त कर दिया और निर्माण कार्य में सुधार के...
कपकोट, संवाददाता सरकार की मंशा पर कुछ ठेकेदार पलीता लगा रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद क्षेत्रीय विधायक ने सख्त रुख अपना लिया है। उन्होंने घटिया निर्माण कार्य ध्वस्त करवा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी धन का दुरपयोग नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी निर्माण कार्य में नजर रखने तथा गलत कार्य होने पर शिकायत करने को भी कहा है।
मालूम हो कि इन दिनों बदियाकोट-बोरबलड़ा मोटर मार्ग में पैराफिट निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य करने की शिकायत लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से की थी। इस शिकायत को क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने गंभीरता से लिया और तत्काल संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाई। निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। जिस क्रम में गुणवत्ता विहीन निर्मित पैराफिटो को तत्काल ध्वस्त किया गया। दोबारा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत सभी विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तथा यथा समय पूर्ण करें। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण करने हेतु उन सभी विकास कार्यों की खुद भी मॉनिटरिंग करें। किसी भी अनुचित स्थिति में तत्काल विधायक कार्यालय कपकोट या संबंधित विभाग के संज्ञान में डालें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।