Heavy Rain Closes Kafli Kameda Road Again Villagers Stranded एक बारिश में ही बंद हो गई काफली कमेड़ा सड़क, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsHeavy Rain Closes Kafli Kameda Road Again Villagers Stranded

एक बारिश में ही बंद हो गई काफली कमेड़ा सड़क

कपकोट। कपकोट के दूरस्थ गांव काफली कमेड़ा की सड़क का निर्माण कार्य 2016 में शुरू हुआ था। सड़क निर्माण के शुरू होते ही विवादों का शिलशिला शुरू हो गया था। उ

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 4 May 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
एक बारिश में ही बंद हो गई काफली कमेड़ा सड़क

बारिश के कारण शनिवार को कपकोट के दूरस्थ गांव काफली कमेड़ा की सड़क पर मलवा आने से एक बार फिर बंद हो गई। लोगों की गाड़ियां फंस गईं। गाड़ियां वहीं छोड़कर लोग पैदल गांव तक पहुंचे। शनिवार की बारिश ने विभागीय कार्यों की फिर पोल खोलकर रख दी है। गांव को जाने वाली टैक्सी गाड़ियां रास्ते में ही फंसी रहीं। ग्रामीणों को बारिश में पैदल रास्ता नापना पड़ा। ग्रामीण रोहित देवली ने बताया की सड़क में जगह-जगह मलवा आया है। कहीं-कहीं सड़क बह चुकी है। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत चामू सिंह देवली का कहना है कि लोग रास्ते मे फंसें रहे। गाड़ियां फंसी हुई हैं।

विभाग को मशीन भेजने के लिए कहा तो विभाग ने आपदा काल में ही मशीन अनुबंधित होने की बात कहकर कन्नी काट ली। लोगों को बारिश में भीगते हुए पैदल गांव जाना पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई के अधिशाषी अभियंता अंबरीष रावत का कहना है कि मशीन भेजी गई थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से सड़क से पूरा मलवा हटाया नहीं जा सका है। जल्द यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। विवादों में रहती है सड़क यहां बता दें कि कपकोट के दूरस्थ गांव काफली कमेड़ा की सड़क का निर्माण कार्य 2016 में शुरू हुआ था। सड़क निर्माण के शुरू होते ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके बाद से हर बारिश में सड़क मलवा आने के कारण बंद हो जाती है। 18 फरवरी से सड़क सहित अन्य समस्याओं के निराकरण को डेढ़ पखवाड़े तक क्रमिक अनशन भी किया था। इसके बाद शासन से बातचीत के बाद समस्याओं के समाधान का लिखित आश्वासन दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।