Mass Gathering at Famous Syaldde Bikhoti Fair in Kapkot Temple लाटू देव मंदिर में लगा स्याल्दे बिखोती मेला, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsMass Gathering at Famous Syaldde Bikhoti Fair in Kapkot Temple

लाटू देव मंदिर में लगा स्याल्दे बिखोती मेला

कपकोट, संवाददाता ग्राम पंचायत कपकोट स्थित 1008 लाटू देवता के मंदिर में क्षेत्र का

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 15 April 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
लाटू देव मंदिर में लगा स्याल्दे बिखोती मेला

कपकोट, संवाददाता ग्राम पंचायत कपकोट स्थित 1008 लाटू देवता के मंदिर में क्षेत्र का सुप्रसिद्ध स्यालदे बिखोती का मेला लगा l मंदिर में सुबह से पूजार्थियों की भीड़ रहीl मंदिर क्षेत्र की सुख,शांति औऱ समृद्धि के लिए सामूहिक रूप से गोदान किया गया l लाटू देव को ने अनाज से बने प्रसाद का भोग लगाया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कियाl उधर 16 अप्रेल को 008 काशिल देव के पावन धाम में बिखोती का मेला लगेगा l लाटू देवता के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाया l श्रद्धालुओं ने अपनी मनौती पूरी होने पर घंटी औऱ पूजा के काम आने वाले बर्तन अर्पित किए l लाटू देवता के डंगरिए ने अवतरित होकर लोगों को आशीर्वाद दियाl लोगों ने लाटू देवता से फसलों की अतिवृष्टि से सुरक्षा की प्रार्थना कीl पुजारी लीलाधर उपाध्याय, मोहन चंद्र उपाध्याय औऱ योगेश उपाध्याय ने प्रसाद बांटाl सामूहिक गोदान पं. बसंत बल्लभ जोशी ने कियाl वहां पूर्व प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय, पूरन कपकोटी, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कपकोटी, पूर्व उप प्रधान महिमन कपकोटी, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र कपकोटी, तारा सिंह कपकोटी, महेश कपकोटी, राजेंद्र, कपकोटी, महेश कपकोटी, खीम, दीवान, कपकोटी, जमन सिंह बिष्ट, पूरन, राधेश्याम औऱ गोविंद बल्लभ जोशी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।