Outrage in Bageshwar Over Terror Attack in Pahalgam Calls for Strong Action पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में गुस्सा बरकरार, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsOutrage in Bageshwar Over Terror Attack in Pahalgam Calls for Strong Action

पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में गुस्सा बरकरार

बागेश्वर में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बीडी पांडे परिसर में मारे गए पर्यटकों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 24 April 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में गुस्सा बरकरार

बागेश्वर, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बागेश्वर के लोगों में गुस्सा बरकरार है। नाराज लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। केंद्र सरकार ने आतंक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बागेश्वर के बीडी पांडे परिसर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को संवेदना व्यक्त की गई। परिसर में आतंकवाद का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से आतंकवाद को खत्म करने की मांग की है। इस मौके पर उमेश सिंह शाहर, सौरभ जोशी, भावना, सुमित जोशी, विक्रम दानू, गौरव मेहता, हरीश कुमार आदि उपस्थित रहे। विहिप कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। विजय परिहार, हरीश सोनी, कुंदन टंगड़िया, कुलदीप नगरकोटी, रवि रस्तोगी, ललित तिवारी, सौरभ जोशी, शिवम पंत, धीरज कार्की, कमल मलड़ा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा संघर्ष वाहिनी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी आतंकवाद का पुतला दहन किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कवि जोशी, रमेश पाण्डेय (कृषक) संरक्षक, प्रकाश पांडेय, नवनीत बिष्ट, सुनील पांडेय, नागेंद्र मनवाल, महेश नगरकोटी, संस्कार भारती, दिव्यांशु पिंडारी, अनमोल कुमार, हेम जोशी, जगदीश पाठक, मयंक चौबे, रमेश दानू, वीरेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।