Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsSeven Students from Shri Ram Public School Selected for Jawahar Navodaya Vidyalaya
गरुड़ के सात छात्र जवाहर नवोदय में चयनित
गरुड़। श्रीराम पब्लिक स्कूल बिनखोली के सात छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के लिए हुआ है। चयनित छात्रों में देव भंडारी, आदित्य चंद्र, मानसी
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 29 March 2025 03:48 PM

श्रीराम पब्लिक स्कूल बिनखोली के सात छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के लिए हुआ है। चयनित छात्रों में देव भंडारी, आदित्य चंद्र, मानसी गोस्वामी, जीविका गोस्वामी, गौरव गोस्वामी, रवि शामिल हैं। विद्यालय प्रधानाध्यापक बीएन गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय से प्रतिवर्ष बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सिमर तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में होता आ रहा है। अब तक पिछले 10 वर्षों में विद्यालय से 40 छात्रों का चयन इन विद्यालयों के लिए हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।