Speech competition held on 75th anniversary 75वीं वर्षगांठ पर भाषण प्रतियागिता आयोजित, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsSpeech competition held on 75th anniversary

75वीं वर्षगांठ पर भाषण प्रतियागिता आयोजित

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 13 March 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on
75वीं वर्षगांठ पर भाषण प्रतियागिता आयोजित

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रेमलता कुमारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को अनवरत मनाया जाएगा, इसके तहत भविष्य में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ- हेमचंद्र दुबे ने कहा कि आजादी का ये महोत्सव राष्ट्रीय भावनाओं को और मजबूती देगा। डॉ. अवधेश तिवारी ने विद्यार्थियों में देशभक्ति की अलख जगाने का इसे सही माध्यम बताया। डॉ करुणा मिश्र ने कहा कि गांधी के सत्य अहिंसा और प्रेम के संदेशों की राष्ट्र की उन्नति में बहुत उपयोगिता है। छात्रा यशोदा जोशी ने दांडी मार्च नमक कानून आदि पर प्रकाश डाला। जगदीश जोशी ने राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि बताया। देवेश्वरी ने आत्मनिर्भरता और प्रतिबद्धता पर अपने विचार व्यक्त किये। ममता गुसाईं ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित लेख का वाचन किया । इस अवसर पर रवि कांडपाल, गंगाराम, हंसी, रजनी अंकिता, आदि ने अपने विचार रखे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।