Better health facilities will be available on Uttarakhand Chardham Yatra route 567 doctors deployed for pilgrims उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, तीर्थ यात्रियों के लिए 567 डॉक्टर तैनात, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Better health facilities will be available on Uttarakhand Chardham Yatra route 567 doctors deployed for pilgrims

उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, तीर्थ यात्रियों के लिए 567 डॉक्टर तैनात

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सुरक्षित चार धाम यात्रा के लिए सरकार ने इस बार विशेष प्रबंध किए हैं। तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से सुलभ हो इसके लिए यात्रा मार्गों, मुख्य पड़ावों और चारों धामों की स्थाई एवं अस्थाई चिकित्सा इकाईयों में 567 डॉक्टरों की तैनाती की गई है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, तीर्थ यात्रियों के लिए 567 डॉक्टर तैनात

Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। केदारनाथ, यमुनोत्री चारधाम यात्रा रूट पर डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए सरकार ने 567 डॉक्टरों की तैनाती की है।

इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर 800 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया गया है। जबकि केंद्र सरकार ने भी पहली बार यात्रा के लिए 13 विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे हैं। सोमवार को मीडिया को जारी बयान में डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सुरक्षित चार धाम यात्रा के लिए सरकार ने इस बार विशेष प्रबंध किए हैं।

तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से सुलभ हो इसके लिए यात्रा मार्गों, मुख्य पड़ावों और चारों धामों की स्थाई एवं अस्थाई चिकित्सा इकाईयों में 567 डॉक्टरों की तैनाती की गई है। रावत ने बताया इस बार उत्तरकाशी, चमोली एवं रुद्रप्रयाग में 49 स्थायी एवं 20 अस्थाई चिकित्सा इकाईयों पर रोटेशन के आधार पर डॉक्टरों को तैनात किया गया है।

कॉलेजों में सारे नियमित डॉक्टर होंगे : दून अस्पताल में अफसरों को कहा कि डॉक्टरों की कोई कमी अब नहीं रह गई है। स्पेशलिस्ट के कुछ पद खाली हैं, उन नियमित पदों को जल्द भरा जाएगा। सारी फैकल्टी नियमित होगी। इसके लिए जल्द विज्ञापन आएगा।

मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टर करेंगे चारधाम ड्यूटी

देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर (प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर) चारधाम ड्यूटी पर भेजे जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्राचार्य डॉ. गीता जैन एवं एमएस डॉ. आरएस बिष्ट को ये निर्देश दिए हैं। कॉलेज प्रबंधन से दस-दस दिन का शेड्यूल बनाकर लिस्ट निदेशालय, शासन एवं उन्हें उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट ने बताया कि मंत्री के जो निर्देश मिले हैं, उनका पालन किया जा रहा है।

बाहर की दवा-जांच लिखने वालों पर कार्रवाई करें

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार रात को अस्पताल में हुई बैठक में बाहर की महंगी दवाएं एवं जांच लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सभी जांचें एवं दवाएं उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।