पिंडर घाटी में बैसाखी मेलों की तैयारियां जोरों पर
बैसाखी के पावन अवसर पर पिंडर घाटी में पारंपरिक मेलों की तैयारियां जोरों पर हैं। देव मंदिरों की सजावट पूरी हो चुकी है और देव डोलियों को गंगा स्नान हेतु तैयार किया जा रहा है। गांव की महिलाएं मेलों की...

बैसाखी के पावन अवसर पर पिंडर घाटी में आयोजित होने वाले पारंपरिक बैसाखी मेलों की तैयारियां जोरों पर हैं। असेड़, कौब, कुलसारी, हंसकोटी, माल, खैनोली, मींग और माल-बज्वाड़ सहित घाटी के विभिन्न गांवों के देव मंदिरों की रंग-रोगन एवं सजावट का कार्य पूर्ण हो चुका है। देव डोलियों को गंगा स्नान हेतु तैयार किया जा रहा है। देवपुजारियों द्वारा बैसाखी के दिन श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप दी जाने वाली हरियाली के लिए मंदिर परिसरों में जौ की बुवाई कर दी गई है। मेलों की स्वच्छता को लेकर गांव की महिलाओं ने रास्तों व मेलास्थलों की सफाई शुरू कर दी है। बैसाखी पर्व से जुड़े इन मेलों में भाग लेने और देवडोलियों के दर्शन हेतु प्रवासी ग्रामीणों का अपने गांवों की ओर लौटना शुरू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।