यातायात नियम तोड़ने पर 31 का चालान
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करना वाहन संचालकों को महंगा साबित

बदरीनाथ हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करना वाहन संचालकों को महंगा साबित हुआ। रविवार को चमोली जिले के एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने चमोली से लेकर हेलंग तक चेकिंग अभियान में 31 वाहनों का चालान किया। एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि रविवार को चलाए गए यातायात चेकिंग अभियान में ट्रेनी एआरटीओर सतीश कांडपाल भी साथ रहे। बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर यातायात नियमों के उल्लंघन में जिन 31 वाहनों का चालान किया गया। उनमें दुपहिया वाहन से लेकर टैक्सी, मैक्स समेत छोटे बड़े वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में चमोली जिले में यातायात नियमों के पालन के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।